खुद को इंटेलिजेंट दिखाने के लिए इंटरस्टेलर देखने गया युवक, बीच में इंटरस्टेलर छोड़ गया बैडास रविकुमार देखने

दोस्तों, अपने आपको इंटेलिजेंट दिखाने के लिए Interstellar देखने गया युवक बीच में ही Interstellar छोड़ के Badass Ravikumar देखने चला गया। दरअसल, युवक खुद को स्मार्ट और मैच्योर दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर डीपी नहीं लगाता, पब्लिक में किताबें पढ़ता, हर साउथ की हर पॉपुलर फिल्म को गाली देता। ऐसे में जब उसे Interstellar के री-रिलीज़ के बारे में पता चला तो वो देखने भी पहुँच गया। हालाँकि, Interstellar की भारी-भरकम फिज़िक्स देखकर उसे अपना 11-12वीं का ट्रॉमा और फिज़िक्स में फेल होने पर अपने पापा की कुटाई याद आ गई और वो बीच में ही Interstellar छोड़ चुपके से Badass Ravikumar दिखा रही हॉल में घुस गया। Badass Ravikumar देखकर उसे काफ़ी मज़ा आया और फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “जितना फिज़िक्स पूरे Interstellar में नहीं है, उतना तो Ravikumar एक सीन में मूत देता है।”

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *