दोस्तों, वैलेंटाइन्स वीक में अपनी गर्लफ्रेंड को लवयापा दिखाने ले गए युवक का इंटरवल में ही ब्रेकअप हो गया। दरअसल, लवयापा का प्रमोशन करते हुए जुनैद खान और खुशी कपूर को देख, युवक समझ गया था कि फिल्म देखने कोई नहीं जाएगा और थिएटर खाली ही रहने वाला है। इसलिए उसने लवयापा के दो टिकट खरीद लिए ताकि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वो आराम से रोमांस कर सके। हालांकि, फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री इतनी खराब थी कि उनका रोमांस देखकर युवक की गर्लफ्रेंड का रोमांस से ही मन उठ गया और ऐसी फिल्म दिखाने का बदला लेने के लिए उसने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “फिलहाल युवक जलन के मारे दूसरे कपल्स को फ्री में लवयापा टिकट बांट रहा है ताकि सबका ब्रेकअप हो और सब वैलेंटाइन्स वीक में उसकी तरह सिंगल हो जाएँ“।
वैलेंटाइन्स वीक में लवयापा देखने गए कपल का हुआ ब्रेकअप
