स्टैंडअप कॉमेडियन को बिना गाली गलोच के कॉमेडी करता देख युवक देने लगा गालियां, दर्शकों ने युवक को कॉमेडियन समझ बजाई तालियां

बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ एक स्टैंड-अप कॉमेडियन को बिना गाली-गलौच कॉमेडी करता देख एक युवक गालियाँ देने लगा, तो लोग उस युवक को ही कॉमेडियन समझ तालियाँ बजाने लगे।

दरअसल, युवक नई-नई गालियाँ सीखकर अपने फ्रेंड्स ग्रुप में कूल बनने के लिए, कॉलेज बंक करके कॉमेडी शो देखने गया था। लेकिन जब कॉमेडियन ने पूरे शो के दौरान एक भी गाली नहीं दी, तो उसे लगा कि उसके टिकट के पैसे बर्बाद हो गए और वो कॉमेडियन को ही गालियाँ देने लगा। जिसे सुनकर बाकी दर्शक, जो खुद भी अलग-अलग तरीके से गालियाँ देने को ही स्टैंड-अप कॉमेडी समझ शो देखने आये थे, उन्होंने उसे कॉमेडियन समझ लिया और जमकर ताली मारी।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए गाली देने पर जब फ़ॉक्सी संवाददाता ने युवक को कहा ‘bro please hesitate‘ , तो वो ये बोलकर चला गया कि “ये डार्क कॉमेडी है, तुम्हारे समझ नहीं आएगी।”

फिलहाल, युवक की गालियों से इम्प्रेस होकर दूसरे कॉमेडी शो ने उसे as a judge बुला लिया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *