दोस्तों, सनम तेरी कसम के सदमे से बाहर भी नहीं आया था एक दिल टूटा आशिक कि बॉलीवुड ने आशिकी 3 का ट्रेलर लॉन्च करके उसे फिर से सदमे में पहुँचा दिया। दरअसल, सनम तेरी कसम के री-रिलीज़ को देखकर देशभर के ऐसे-ऐसे आशिक, जिनकी ज़िंदगी में कभी गर्लफ्रेंड भी नहीं रही, वो भी अपनी गर्लफ्रेंड को डेथ इमेजिन कर-करके सदमे में जा रहे थे और कोई अपना सिर फोड़ रहा था, कोई हाथ काट रहा था और कोई-कोई तो थिएटर में ही फूट-फूट कर रो रहा था। ऐसे में ये दिल टूटा आशिक भी अपनी इमैजिनरी गर्लफ्रेंड की मौत से धीरे-धीरे मूव ऑन कर ही रहा था कि इसने आशिकी 3 का ट्रेलर देख लिया और उसे आशिकी 2 याद आ गई, जिसमें हीरो मर जाता है।फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो ये दिल टूटा आशिक अब अपनी मौत इमेजिन करके रोते हुए अपनी इमैजिनरी गर्लफ्रेंड के लिए—”भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे, तुझे जीना है मेरे बिना…” गा रहा है।
सनम तेरी कसम के सदमे से बाहर भी नहीं आया था, दिल टूटा आशिक़ की, आशिक़ी 3 का ट्रेलर देख फिर पहुँच सदमे में
