बड़ी खबर आ रही है मेरठ से, जहां बाल कटाने गए एक युवक ने नाई की पूरी प्लेलिस्ट सुनने के लिए “बाल और छोटे करदो, थोड़े और छोटे करदो” बोलते-बोलते गंजा ही हो गया।
दरअसल, युवक गाने सुनने का काफी शौकीन था और इसीलिए वीकेंड पर बाल कटवाने गया था ताकि भीड़ के कारण उसका नंबर लेट से आए और वो नाई की जबर्दश्त प्लेलिस्ट का पूरा मजा ले सके। लेकिन दुर्भाग्य से जब आज उसका नंबर जल्दी आ गया, तो वो बालों को और छोटे, और छोटे करवाते-करवाते गंजा ही हो गया। और उसके बाद भी नाई की ऑफर की हुई हर सर्विस जैसे स्क्रब, फेशियल, स्टीम, हेड मसाज आदि के लिए हां करता गया ताकि वो पूरी प्लेलिस्ट निपटा सके।
फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “एक बार युवक ने अपना पुश्तैनी मकान गिरवाकर इसीलिए दोबारा बनवाना शुरू कर दिया था ताकि मज़दूरों की प्लेलिस्ट सुन सके“।
फिलहाल, सैलून से घर जाते हुए ऑटो वाले की पूरी प्लेलिस्ट सुनने के चक्कर में युवक घर से 12 किलोमीटर दूर पहुंच गया है।