बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ एक ट्रेडर का पोर्टफोलियो देख स्कैमर इतना भावुक हो गया कि उसने अपने पैसे भी ट्रेडर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
दरअसल, स्कैमर ने ट्रेडर का फोन हैक किया था ताकि उसका अकाउंट खाली कर सके। लेकिन तभी उसकी नज़र ट्रेडर के खुले पोर्टफोलियो पर पड़ी जो हाल ही में चल रहे स्टॉक मार्केट क्रैश के कारण लालम-लाल हुआ पड़ा था और उसका बैंक बैलेंस भी माइनस में था। ये देख स्कैमर इतना भावुक हो गया कि उसके आँखों में आँसू आ गए और उसने वो पैसे जो उसने ट्रेडिंग का कोर्स बेचने वाले इन्फ्लुएंसर से स्कैम करके चुराए थे, ट्रेडर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।
फॉक्सी से बात करते हुए स्कैमर ने कहा, “मैं खुद भी एक ट्रेडर ही था लेकिन स्टॉक मार्केट की मार के कारण, मुझे स्कैमर बनना पड़ा। दूसरे ट्रेडर का दुख मैं अच्छे से समझता हूँ।”
फॉक्सी, सलाम करता है ऐसे स्कैमर्स को।