दोस्तों, शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘तू या मैं‘ के टीज़र में उनकी एक्टिंग देखकर लोग नदानियां को थिएटर में री-रिलीज़ की माँग कर रहे हैं और इब्राहिम अली खान व खुशी कपूर का मज़ाक उड़ाने पर माफ़ी तक माँग रहे हैं। दरअसल, जहाँ प्लास्टिक सर्जरी में शनाया कपूर ने जान्हवी कपूर को भी पीछे छोड़ दिया, वहीं एक्टिंग में वो खुशी कपूर को भी पीछे नहीं छोड़ पाईं। जिसे देखकर लोगों को नदानियां में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग तो ऑस्कर-वर्दी लगने लगे।फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक बॉलीवुड फ़ैन ने हाथ जोड़कर माफ़ी माँगते हुए कहा,” जो नेपो किड्स अब तक लॉन्च हो चुके हैं, हम उन्हीं की फ़िल्में देख कर हिट करा देंगे, बदले में बॉलीवुड और नए नेपो किड्स लॉन्च न करे, क्योंकि अब और नेपो किड्स को झेलना हमारे बस का नहीं है।”
शनाया कपूर की एक्टिंग देख लोगों ने ‘नादानियाँ’ की मांगी री-रिलीज़, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर का मज़ाक उड़ाने पर मांगी माफ़ी
