दोस्तों, अजय देवगन की आने वाली फिल्म Raid 2 में अजय देवगन एक हाई कोर्ट के जज के घर पर रेड मारेंगे और 15 करोड़ कैश बरामद करेंगे हालांकि, जज को पता होगा कि उसके दोस्त उसे बचा ही लेंगे और ज्यादा से ज्यादा बस ट्रांसफर करवा देंगे। इसलिए वो सबूत मिटाने के लिए पैसों की गड्डियों में आग लगा देगा। लेकिन फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “अजय देवगन गुटखा थूक-थूक के आग बुझाकर सबूत बचा लेंगे और जज को जेल करवाएंगे“।
अजय देवगन की आने वाली Raid 2 में अजय देवगन जज के घर पर मारेंगे रेड
