बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ एक दोस्त ने अपने दोस्त को एक्स के पास वापिस न जाने के लिए उसके जिम का हर डे लेग्स डे बना दिया
दरअसल, ब्रेकअप के बाद युवक दिन-रात बस एक्स को वापिस पाने का सोचता था और युवक का दोस्त उसे एक्स के पास वापिस ना जाने के लिए कहता था ऐसे में जब युवक नहीं माना तो दोस्त ने कहा कि जिम में अच्छी बॉडी बना लेगा तो एक्स वापिस आ जाएगी और फिर जब युवक जिम जाने लगा तो दोस्त ने उससे हर दिन लेग्स करवा दिए, लेग्स करने की वजह से युवक चाह कर भी एक्स के पास वापिस नहीं जा पाया
फाक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “अब एक्स वापिस आ भी गयी तो मेरी ऐसी हालत देख के वापिस चली जाएगी“|
फ़िलहाल, युवक ने नयी गर्लफ्रेंड बना ली और उसे डेली लेग्स करवा रहा ताकि वो उसे छोड़ के न जा पाए|