दोस्तो, कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म आशिकी 3 को अब रिलीज़ नहीं किया जाएगा क्योंकि लोगों ने शूटिंग के दौरान रील्स में ही पूरी मूवी देख ली है। दरअसल, आय दिन सोशल मीडिया पर शूटिंग की इतनी रील्स आ रही हैं कि लोगों ने सब पहले ही देख लिया, जिस कारण मेकर्स को ये लगा कि अब थिएटर में मूवी देखने कौन ही आएगा और उन्होंने रिलीज़ कैंसिल कर दी। हालाँकि, फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “मेकर्स का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि कार्तिक आर्यन का लुक देखकर शूटिंग के दौरान लोगों ने उन्हें भिखारी समझ इतनी भीख दे दी कि फिल्म अपने बजट से दोगुना पहले ही कमा चुकी है“।
नहीं होगी रिलीज़ कार्तिक आर्यन की आशिक़ी 3, लोगों ने शूटिंग के दौरान आ रही रिल्स में ही देख ली पूरी मूवी
