बड़ी खबर आ रही है मसूरी से जहाँ एक युवक सोलो ट्रिप में खुद को ढूंढने गया और खो गया जिसके बाद अब उसका पूरा परिवार उसे ढूंढ रहा है
दरअसल, ब्रेकअप होने के बाद युवक खुद से खुद की पहचान करवाना चाहता था जिसके लिए वो सोलो ट्रिप में पहाड़ों की तरफ निकल गया, मगर वहां भी पहाड़ों की मैग्गी और मोमोस की भीड़ देख आगे निकल गया और फिर कहीं खो गया , सात दिन की ट्रिप में गया युवक महीने भर बाद भी वापिस नहीं आया तो युवक के साथ उसके घर वाले भी उसे ढूंढने निकल गए।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक की माँ ने कहा “जो खुद अपने मोज़े, वॉलेट और घड़ी नहीं ढूंढ पाता वो खुद को ढूंढने जायेगा तो खोयेगा ही“।
फ़िलहाल, पहाड़ो के नज़ारे देख घरवाले युवक को भूल खुद घूमने लगे हैं।