बड़ी खबर आ रही है आगरा से जहाँ एक युवक को चाय की जगह गन्ने का जूस पीता देख चायवाले ने अपनी नस काट ली।
दरअसल, युवक चाय वाले का रेगुलर ग्राहक था और तपती गर्मी में भी चाय ही पीता था। ऐसे में एक दिन जब युवक चाय पीने निकला तो गन्ने का जूस बड़ा ग्लास, 20 रुपये….सुनके, वो चाय की जगह जूस की तरफ निकल गया। युवक को गन्ने का जूस पिता देखा, चाय वाला ये धोखा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने नस काट ली।
फॉक्सी से बात करते हुए चायवाले ने युवक के लिए कहा “गद्दारी करबे… गद्दारी करबी तोड़ी बहन की..”।
फिलहाल, चायवाले का भरोसा जीतने के लिए युवक उसी गन्ने का जूस की चाय बना कर पी रहा है।