बड़ी ख़बर आ रही है भिंड मुरैना से जहाँ डॉक्टर को एक युवक का चार बार चश्मे का पॉवर बढ़ाने के बाद पता चला कि वो अनपढ़ था और आई टेस्ट के दौरान अंग्रेज़ी के अक्षर नहीं पढ़ पाता था।
दरअसल, चार बार नंबर बढ़ाने पर जब युवक पांचवी बार भी आई टेस्ट के बड़े से छोटे होते A, B, C, D के अक्षर नहीं पढ़ पाया, तो डॉक्टर ने उसे आँखों का ऑपरेशन कराने के लिए कह दिया। हालाँकि, ऑपरेशन फ़ॉर्म में जब उसने साइन करने की जगह अंगूठा लगाया तब डॉक्टर को समझ आया कि युवक तो असल में अनपढ़ है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “भइया हम अनपढ़ ही ठीक हैं, वरना इन पढ़े-लिखे डॉक्टर के जइसन ही बेवकूफ़ होते“।
फ़िलहाल, युवक अपना चश्मा हटाने के लिए अंग्रेज़ी के अल्फाबेट सीख रहा है।