आजकल सोशल मीडिया की लोकप्रियता और उसके प्रभाव से कोई भी अछूता नहीं है, व्यक्ति घर मे हो या ऑफिस में वो हर वक़्त सोशल मीडिया से जुड़ा रहता है तथा स्वयं की भी सक्रियता बनाये रखता है, इसी सिलसिले में फेसबुक ने लोंगो की ज़िंदगी मे अलग ही स्थान बना लिया है, आदमी कुछ भी करता है, कंही भी घूमने जाता है तो फेसबुक पे उसकी तस्वीर ज़रूर डाल देता है और फिर बार बार देखता है कि उसे किसने पसन्द किया और किसने उसपे टिप्पणी की ।
इसी मानसिकता के कारण दिल्ली में प्राइवेट बैंक में कार्यरत एक व्यक्ति से जुड़ा एक विचित्र मामला सामने आया है, उस व्यक्ति का दावा है कि उसने बीते वर्ष में अपने बॉस की फेसबुक पर सभी पोस्ट्स को सिर्फ पसन्द ही नही किया बल्कि उसे शेयर करते हुए उसकी तारीफ भी करी और ऐसा करने के लिए उसके बॉस ने ही उसे उस्काया था और इसके बावजूद उसका प्रोमोशन नही हुआ, जिससे उसे घोर निराशा हुई और ठगा सा महसूस हुआ ! बैंक के कर्मचारी ने उपरोक्त किस्से की जानकारी देते हुए दिल्ली स्तिथ श्रम मंत्रालय में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है तथा कड़ी कार्यवाही की मांग की है, हमारे संवाददाता को बताते हुए कर्मचारी ने कहा कि श्रम मंत्रालय से न्याय न मिलने की स्तिथि में वो पुलिस में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवा सकता है ।