दोस्तों, डॉली चायवाला कल न्यू यॉर्क में हुए दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में पहुंचे और अपने अनोखे फैशन के साथ रेड कारपेट पर आग लगा दी। हालाँकि, मेट गाला में और भी इंडियन सेलेब्रिटीज जैसे शाहरुख़ ख़ान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा भी थे। लेकिन सबकी नज़रें डॉली चायवाला पर ही टिकी हुई थीं क्योंकि जहाँ बाकी सेलेब्रिटीज़ ने या तो मनीष मल्होत्रा या सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी थी, डॉली चायवाला अकेले ऐसे थे जिन्होंने इन दोनों की डिज़ाइन की कॉपी एक साथ पहनी थी। फ़ौक्सी सूत्रों की मानें तो “सबका ध्यान डॉली चायवाला पर देखकर शाहरुख़ ने उन्हें कोई फॉरेन का बंदा समझ कर चाय पिलाई। जिससे खुश होकर डॉली चायवाला ने शाहरुख़ ख़ान को अपने कुछ गहने दे दिए, जिसके बाद लोगों का ध्यान शाहरुख़ ख़ान पर भी गया और मीडिया ने उनकी भी फ़ोटो खींची“।
मेट गाला में पहुँचे डॉली चायवाला
