बड़ी ख़बर आ रही है मुंबई से जहाँ हर बार डिलिवरी चार्ज बचाने के चक्कर में युवक ने हर ऑर्डर पर इतनी एक्स्ट्रा चीज़ें मंगवा लीं कि उसकी खुद की किराने की दुकान खुल गई।
दरअसल, युवक को हर छोटी-मोटी चीज़ इंस्टेंट डिलिवरी ऐप से मंगवाने की आदत थी। ऐसे में जब वो उन पर डिलिवरी चार्ज लगा देखता तो ₹199 पूरा करके फ्री डिलीवरी पाने के लिए फालतू की चीज़ें यह सोचकर ऐड कर देता कि कभी ना कभी तो काम आ ही जाएंगी। ऐसा करते-करते उसके घर में इतना सामान भर गया कि घर खाली करने के लिए उसे खुद किराने की दुकान खोलनी पड़ गयी।
इंटरव्यू लेने गए फॉक्सी संवाददाता के लिए चाय बनाते वक्त जब दूध खत्म हो गया तो उसने तुरंत इंस्टेंट डिलिवरी ऐप खोला और फ्री डिलिवरी के लिए दूध के साथ साबुनदानी, टूथब्रश और कच्छा भी ऑर्डर कर दिया।
फिलहाल, सामान जल्दी बिकवाने के लिए युवक अपनी दुकान से भी किराने की होम डिलिवरी शुरू कर रहा है और ₹199 के ऊपर फ्री डिलिवरी दे रहा है।