दोस्तों, हेरा फेरी 3 से एक-एक करके एक्टर को जाता देख अब उनके डुप्लीकेट्स की ऑडिशन शुरू हो गई है। दरअसल, परेश रावल ने तो पहले ही हेरा फेरी 3 छोड़ दी, और हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस देखने के बाद प्रोड्यूसर्स ने उन्हें भी निकाल दिया। और अगर असली बाबू राव और राजू ही नहीं हैं तो असली श्याम की क्या ज़रूरत, सोचके उन्होंने सुनील शेट्टी को भी निकाल दिया और “सड़क से उठा के स्टार बना दूंगा” बोलके उनके डुप्लीकेट्स के ऑडिशन शुरू कर दिए।फॉक्सी सूत्रों की मानें तो डुप्लीकेट्स के ऑडिशन सुन सलमान ख़ान का एक डुप्लीकेट भी वहाँ ऑडिशन देने पहुँचा — लेकिन प्रोड्यूसर्स ने उसे असली सलमान ख़ान समझ के भगा दिया।
हेरा फेरी 3 से एक-एक करके जाने लगे एक्टर्स, तो शुरू हुई उनके डुप्लीकेट्स की ऑडिशन
