बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक लड़की के ऑनलाइन शॉपिंग से घर इतना भर गया कि घर में जगह बनाने के लिए घरवालों को घर का सामान ही बेचना पड़ गया
दरअसल, लड़की हर दिन Amazon, Flipkart, Myntra, Nykaa, Meesho, Urbanic, Savana से इतना सामान मँगवाती थी कि सिर्फ उसके पार्सेल्स से ही आधा घर भर गया, घरवालों ने पहले इन पार्सेल्स को अलग करने के लिए JCB मँगवाई मगर वो JCB इन्ही पार्सल्स के डिलीवरी बॉयज के ट्रैफिक में फंस गयी और फिर घर वालों को और पार्सेल्स आता देख घर का सामान बेच कर जगह बनानी पड़ी।
फाक्सी से बात “करने के लिए भी लड़की को इन पार्सेल्स के बीच से आने में एक घंटा लग गया“
फ़िलहाल, घर के सामान बेचने के बाद भी पार्सल के लिए जगह काम पड़ने के चलते घरवाले खुद किराये के घर में शिफ्ट हो रहे हैं।