बड़ी खबर आ रही है ओवल से जहाँ आज आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने सीरीज में रोमांच बनाये रखने के लिए इंडिया के तीन कैच छोड़ दिए।
दरअसल, पिछले मैचों में जयसवाल इंग्लैंड के कैच छोड़ते आये थे उसी का बदला लेते हुए इंग्लैंड ने आज इंडिया के कैच छोड़े और जिसके बाद जयसवाल ने अर्धशतक भी मार दिया।
फाक्सी से बात करते हुए इंग्लैंड के खिलाडी ने कहा “जायसवाल, क्या कहता था वो हमारे कैच छोड़ता है, आज हम कहते हैं हम तुम्हारे कैच छोड़ते हैं“।
फ़िलहाल, करूँ नायर इंग्लैंड के खिलाडियों को उनका भी कैच छोड़ने के लिए कह रहे हैं “गिव में वन मोर चांस“।