बड़ी खबर आ रही है झांसी से जहाँ एक SSC एस्पिरेंट ने अपना एग्ज़ाम सेंटर गोवा डाला तो SSC ने ऐन वक़्त पर सेंटर चेंज करके वापस उसका होम टाउन झांसी ही कर दिया।
दरअसल, एस्पिरेन्ट ने हर बार की तरह इस बार भी SSC का पेपर लीक या एग्जाम कैंसल होने की उम्मीद में गोवा एग्जाम सेंटर ये सोच के डाल दिया की कम से कम वो गोवा तो घूम लेगा। लेकिन इस बार SSC ने कई दूसरे एस्पिरेंट्स की तरह उसका भी एग्ज़ाम सेंटर ऐन वक़्त पर बदल दिया और उसके होम टाउन झांसी ही कर दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए एक SSC के एक अधिकारी ने कहा, “हम तो बस एस्पिरेंट्स को सरकारी नौकरी की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वहाँ भी ऐसे ही कभी भी ट्रांसफ़र हो जाएगा और तैयारी करवा कर ऐन वक्त पर योजना कैंसिल हो जाएगी, लेकिन ये बात प्यार से इन्हें समझ नहीं आती“।
फ़िलहाल, पुलिस एस्पिरेंट्स के साथ उनके टीचर्स को भी यही बातें डंडे से समझा रही है।