दोस्तों, टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जो कि एनिमल की भोजपुरी कॉपी की तरह लग रही है और इसी के साथ ही बागी 5 की शूटिंग भी शुरू हो गई है। दरअसल, जहां बागी 4 के सीन एनिमल, पुष्पा आदि हिट फिल्मों से कॉपी किया गया है, वहीं बागी 5 भी आने वाली फिल्मों जैसे कि धुरंधर, एनिमल पार्क आदि से कॉपी की जाएगी। बागी 5 में ‘डॉन अर्जुन कपूर’ वाला मीम देखकर अर्जुन कपूर को विलेन लिया गया है और हकला शाहरुख का कैमियो भी हो सकता है। फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “बाघी 4 में हीरो से लेकर विलेन और हीरोइनों तक सबको कसाई की तरह काटना सिखाने के लिए प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सबको वर्कशॉप के नाम पर कसाई की दुकान में 6 महीने काम पर लगा दिया, जिससे कमाए पैसों से ही उन्होंने बागी 5 की शूटिंग शुरू कर दी“।
बागी 4 के ट्रेलर लॉन्च के साथ हुई बागी 5 की शूटिंग शुरू
