परिवार वालों के कलेश के बीच काम करने का आदि युवक work from home बंद होने के बाद परिवार वालों को भी साथ ले जाने लगा ऑफिस

बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ एक युवक का वर्क फ्रॉम होम ख़त्म हुआ तो वो अपने परिवार वालों को भी साथ ऑफिस ले जाने लगा क्योंकि युवक से अब बिना घर वालों के कलेश बिना ऑफिस का काम ही नहीं होता था|

दरसल, युवक का पांच साल से वर्क फ्रॉम होम चल रहा था और वो जब भी काम करता तो पीछे घर वाले कभी चाय के लिए हंगामा करते, तो कभी बर्तन गिरा-गिरा के लड़ते तो कभी एक दूसरे को उल्टा सीधा बोल कर ऐसे में युवक को काम फोकस करने में मुश्किल होता मगर पांच साल में युवक की बैकग्राउंड कलेश के साथ काम करनी की ऐसी आदत लगी कि ऑफिस के शांत माहौल में उसका न फोकस बनता और न काम समझ आता जिसके बाद युवक घर वालों को भी ऑफिस ले जाने लगा|

फाक्सी से बात करते हुए भी “फाक्सी संवाददाता का सवाल समझने के लिए युवक को पीछे घर वालों को कलेश करवाना पड़ा“|

फ़िलहाल, युवक को बिज़नेस मीटिंग के लिए बहार भेजा जा रहा है और उसके घर वाले भी अपना बैग पैक रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *