WAR2 को लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स में भिड़ंत एक दूसरे को कह रहे हैं “तुम रखो-तुम रखो”

दोस्तों, वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस देखकर OTT प्लेटफॉर्म्स आपस में भिड़ गए हैं और एक-दूसरे से कह रहे हैं — ये फ़िल्म तुम रखो, नहीं तुम रखो। दरअसल, 400 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2, ऋतिक रोशन और NTR Jr. जैसे दो बड़े स्टार्स के होने के बावजूद, अपने घटिया VFX, स्टोरीलाइन और इलॉजिकल एक्शन्स की वजह से रिलीज़ होने के 7 दिन बाद भी बस 199 करोड़ कमा पाई है, जो काफ़ी शर्म की बात है क्योंकि इससे ज़्यादा तो ऋतिक रोशन ने अपने डिवोर्स में alimony ही दे दी थी। फ़िलहाल, वॉर 2 के मेकर्स फ़िल्म को OTT की जगह आमिर खान की सितारे ज़मीन पर की तरह ही डायरेक्ट यूट्यूब पर रिलीज़ करने की सोच रहे हैं, लेकिन आमिर खान की कमाई देखकर अब वो खुद इसे टेलीग्राम पर अपलोड कर रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *