दोस्तों, परम सुंदरी का दिल्ली में प्रमोशन के बाद साउथ में प्रमोट करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा हिंदी बोलने पर पिट गए। दरअसल, परम् सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा साउथ इंडिया के दामाद का रोल कर रहे हैं और उन्हें लगा था कि उन्हें दामाद जैसे ट्रीटमेंट ही मिलेगा। प्रमोशन के दौरान जब तक वो इंग्लिश बोल रहे थे तब तक तो उन्हें वो ट्रीटमेंट मिला ही, लेकिन अचानक से उनके मुँह से हिंदी का एक शब्द निकलते ही वहाँ के लोगों ने उन्हें ऐसा पीटा जैसे दारू पीकर ससुराल आए सनकी दामाद को लोग पीटकर भगा देते हैं। फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा का मुँह मार की वजह से शादी में आए नाराज़ फूफा की तरह फूल गया है।
साउथ में परम सुंदरी की प्रमोशन के दौरान, हिंदी बोलने पर पिटे सिद्धार्थ मल्होत्रा
