बड़ी खबर आ रही है बैंगलुरु से जहाँ एक युवक ने दवा किया है कि वो एक करोड़ जीतने वाला ही था कि सरकार ने Betting Apps बैन कर दिए|
दरअसल, युवक का कहना है कि हर बार वो सिर्फ इसलिए हार जाता था क्योंकि उसे जबरन लॉयल्टी दिखाने के लिए कोहली या रोहित को अपनी ड्रीम टीम में लेना पड़ता और वो कुछ पॉइंट्स नहीं देते मगर आने वाले एशिया कप में दोनों ही खिलाड़ी नहीं हैं जिसके चलते युवक अपनी जीत को लेकर कॉंफिडेंट था
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “पहले सपने दिखाते है , और फिर कहते है ऐसा नहीं हों सकता “।
फ़िलहाल, धोनी फैन ख़ुशी मना रहे हैं कि ना होगा बैटिंग एप्प न जबरन लेना पड़ेगा धोनी को|