बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक युवक के बार- बार “बस अब ये कंपनी छोड़ दूँगा” बोलने से परेशान उसके दोस्त ने, उसके नाम से रेसिग्नेशन डाल दी।
दरअसल, युवक जब भी काम से परेशान होता, वीकेंड के बाद ऑफिस जाता या अप्रैज़ल में कम हाइक पाता तो अपने दोस्त के सामने रोना शुरू कर देता कि वो इस बार तो पक्का कंपनी छोड़ देगा, और वो ऐसा दस साल से कर रहा था। मगर हर बार ये बोलने के बाद वो अगले दिन फिर मुँह झुका के वापस ऑफिस चला जाता।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक के दोस्त ने कहा “ना रहेगी नौकरी ना होगा नौकरी का रोना”।
फिलहाल, युवक ने बार-बार उधार माँगने से परेशान उसका दोस्त, उसके लिए दोबारा नौकरी ढूंढ रहा है।




