दोस्तों, YRF की स्पाई यूनिवर्स और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के बाद करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स अब जान्हवी कपूर यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं, और इस यूनिवर्स की अगली फ़िल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है। फॉक्सी से बात करते हुए “करण जौहर ने बताया कि उनके दोस्त बोनी कपूर का सपना था कि उनके किसी बच्चे की फ़िल्मों की पूरी यूनिवर्स बने लेकिन उनके सारे पैसे तो अर्जुन कपूर ने बर्बाद कर दिए। इसीलिए सहानुभूति के चलते उन्होंने जान्हवी कपूर को बॉलीवुड में चलाने का जिम्मा अपने सिर ले लिया“। लेकिन जान्हवी कपूर भी अर्जुन कपूर से कुछ कम नहीं निकली और फ्लॉप पे फ्लॉप देकर करण जौहर की आधी कंपनी बिकवा दी। हालांकि, करण जौहर ने इससे काफ़ी सीख ली है और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में उन्होंने जान्हवी से बस ट्रेलर में ऐक्टिंग करवाई है, फ़िल्म में अच्छी ऐक्टिंग और एक्सप्रेशन के लिए वो जान्हवी की ऐ जनरेटेड वीडियो यूज़ करने वाले हैं।
स्पाई यूनिवर्स और कॉप यूनिवर्स के बाद अब बनेगी जान्हवी कपूर यूनिवर्स
