बड़ी ख़बर आ रही है आगरा से जहाँ एक युवक को उसका घर बना रहे मजदूरों के साथ चाय पीने की ऐसी आदत लगी कि घर बनने के बाद युवक नौकरी छोड़ मज़दूरों के साथ काम पर लग गया।
दरअसल, मजदूर हर दो घंटे में चाय माँगते थे ऐसे में वर्क फ्रॉम होम कर रहे युवक को भी चाय मिल जाती और युवक को चाय का ऐसा नशा हुआ कि जिस दिन मज़दूर छुट्टी लेते उस दिन उसका कम चाय से सरदर्द हो जाता और उसे भी छुट्टी लेनी पड़ती। ऐसे में जब घर बन गया और मजदूर चले गए तो युवक चाय की तलब के लिए नौकरी छोड़ मजदूरों के साथ ही काम में लग गया।
युवक ने फ़ॉक्सी संवाददाता से भी बात करने के लिए पहले एक कप चाय माँग ली।
फ़िलहाल, युवक ठेकेदार से दिहाड़ी में पैसों की जगह चाय की डिमांड कर रहा है।