बड़ी ख़बर आ रही है दिल्ली से जहाँ अपना बढ़ा हुआ वजन देख दुखी लड़की ने ख़ुद को ख़ुश करने के लिए अपने पसंद का खाना मंगवा लिया।
दरअसल, नौ दिन नवरात्री का व्रत रखने के बाद लड़की weighing scale पर ये सोच कर चढ़ी थी की उसका वजन कम हो गया होगा। लेकिन वजन कम होने की जगह और बढ़ा हुआ देखा वो दुखी हो कर रोने लगे और फिर दो पल की ख़ुशी पाने के लिए उसने अपने मनपसंद का खाना जैसे पिज़्ज़ा, फ्राइज़, मोमोस, चॉकलेट आदि मंगवा लिया।
इंटरव्यू लेने आये फौक्सि संवादाता को लड़की पहले तो डिलीवरी बॉय समझ कर खुश हो गयी लेकिन जब उसे सच्चाई पता चली तो वो और दुखी हो गयी।
फ़िलहाल, दोबारा ख़ुशी पाने के लिए लड़की एक बार फिर मेन्यू स्क्रॉल कर रही है।