बड़ी खबर आ रही है कानपुर से जहाँ मालिक ने कहा घर पर ऐसी पुताई करो कि सालों-साल चले, तो मज़दूरों ने पेंट की जगह गुटखा थूक-थूक कर पुताई करनी शुरू कर दी।
दरअसल, मज़दूरों ने पुताई करते-करते एक बार दीवार पर थूक दिया, जो दो दिन तक रगड़ने के बाद भी नहीं छूटा। ऐसे में मालिक ने जब कहा कि “ऐसी पुताई करो जो सालों-साल चले” तो वो समझ गए कि इन्हें कौन-सा पेंट इस्तेमाल करना है और मुँह में चबा रहे गुटखे को दीवारों पर थूकना चालू कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए मज़दूरों ने कहा, “इस बार ऐसी पुताई की है कि दीवार ढह जाएगी लेकिन पेंट नहीं उखड़ेगा, भरोसा नहीं तो देश के किसी भी घूमने वाली जगह जाके देख लो।”
फ़िलहाल, गुटखे के थूक से रंगे घर को देख लोग उसे सरकारी ऑफिस समझ बाहर लाइन लगा रहें हैं।