दोस्तों, प्रतिभा रांटा ने जान्हवी कपूर को दोस्ताना 2 के बाद फुलझड़ी के पैकेटों पर से भी रिप्लेस कर दिया है। दरअसल, जान्हवी कपूर की हर फ़िल्म की तरह दोस्ताना 2 भी बनने से पहले ही फ्लॉप न हो जाए, इसलिए मेकर्स ने ये क़दम उठाया। जो देखकर पटाखे बनाने वालों ने भी अपनी फुलझड़ी फुस्स होने से बचाने के लिए उस पर जान्हवी कपूर की फोटो हटाकर प्रतिभा रांटा की लगा दी। सूत्रों की मानें तो इस बार पटाखे बनाने वाले फुस्स पटाखों पर अर्जुन कपूर की फोटो लगा रहे हैं और फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक पटाखे वाले ने बताया कि “हम ग्राहकों को धोखा नहीं देना चाहते, लेकिन अगर कोई अर्जुन कपूर की फोटो देखने के बावजूद कोई पटाखा ख़रीदता है तो वो फुस्स पटाखे ही डिज़र्व करता है“।
दोस्ताना 2 के बाद प्रतिभा रांटा ने फुलझड़ी के पैकेट से भी किया जान्हवी कपूर को रिप्लेस




