बड़ी ख़बर आ रही है मुंबई से जहाँ मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में दिवाली की सफ़ाई में चार कमरे और मिल गए।
दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी एंटीलिया में दिवाली की सफ़ाई दो साल पहले शुरू हुई थी और ख़त्म होते-होते ऐसी चीज़ें मिली जिसका ख़ुद अंबानी परिवार को अंदाज़ा नहीं था। सफ़ाई में चार नए कमरे, एक शॉपिंग मॉल, एक हेलीपैड, और एक मेट्रो स्टेशन मिल गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एंटीलिया के एक सफ़ाई कर्मचारी ने कहा “पिछले साल सफ़ाई में मुझे एक पूरा नया फ्लोर मिला था जिसमे अब मैं ख़ुद रहता हूँ”।
फ़िलहाल, एंटीलिया की सफ़ाई पूरे होते ही अगले साल की दिवाली की सफ़ाई शुरू हो गई है।




