बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ घरवालों ने कहा “लड़कियों से दूर रहो” तो युवक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आ गया।
दरअसल, युवक एक आज्ञाकारी बालक था और घरवालों की हर बात मानता था। ऐसे में जब घरवालों ने कहा कि “लड़कियों से दूर रहना है” तो वो दूसरे शहर शिफ्ट होके अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आ गया ताकि वो उससे दूर रहे और घरवालों की बात रह जाए।
फ़ॉक्सी से बात करने से “पहले भी युवक ने फ़ॉक्सी संवाददाता से दोस्ती कर ली क्योंकि घरवालों ने उसे अंजान लोगों से बात करने से मना किया हुआ था“।
फिलहाल, घरवालों ने युवक को नशे से दो कदम दूर रहने को कहा है और इसलिए वो सिगरेट छोड़ दूर से ही पाइप से हुक्का पी रहा हैl




