बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक युवक ने जिन कपड़ों के लिए छः महीने बॉडी बनाई वही कपडे छः महीने बाद ट्रेंड से बाहर हो गए l
दरअसल, युवक ने सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स को फिट नैरो पैंट और टाइट शर्ट में देखा और उनके जैसा दिखने के लिए वैसे ही कपड़े खरीद लिए मगर वो उसे ढीले हुए, तो युवक ने छः महीने जमकर जिम्मिंग की, डाइट किया, और बॉडी बना लीl हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि अब बैगी पैंट और ओवरसाइज टीशर्ट का ट्रेंड आ गया थाl
फाक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है जब मेरे कॉफ़ी पीने की बारी आई तो सब माचा पीने लगे, जब मैं सबवे सैंडविच खाने लगा तो लोग अवाकाडो टोस्ट में चले गए“l
फ़िलहाल, iphone के लिए युवक जो सालों से पैसे जोड़ रहा था वो पूरे हो गए हैं लेकिन लोग iphone को छपरि बुलाने लगे हैं l




