दोस्तों, शाहरुख़ ख़ान की नई फ़िल्म “किंग” में उनके इस लुक को लेकर भयंकर विवाद छिड़ गया है, और बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड — तीनों इस लुक के क्रेडिट को लेकर भिड़ गए हैं। जहां हॉलीवुड ने दावा किया कि शाहरुख़ ने F1 मूवी में ब्रैड पिट के लुक को कॉपी किया है, वहीं बॉलीवुड ने शाहरुख़ की “जब हैरी मेट सेजल” में उनके लुक को दिखाकर हॉलीवुड के दावे को धराशायी कर दिया। लेकिन, टॉलीवुड ने बॉलीवुड के “नेहले पे देहला” मारते हुए “शिवाजी द बॉस” में उनसे भी पहले दिखाए गए रजनीकांत के लुक को दिखाकर बाज़ी मारने ही वाले थे कि बॉलीवुड के गुटखा-लवर अजय देवगन ने “हुकुम का इक्का” मारते हुए अपना 90s का लुक दिखा दियाl अब देखना ये है कि अजय देवगन ये बहस जीतते हैं या कोई और एक्टर आकर उनके मुँह से गुटखा छीन ले जाता है।
शाहरुख खान के लुक के क्रेडिट को लेकर भिड़े हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड




