दोस्तों, अर्जुन कपूर अपने ही पोस्ट्स पर आए कमेंट्स की स्क्रिप्ट बनाकर उस पर फिल्म बनाने वाले हैं, जो कि बॉलीवुड की आज तक की सबसे फ़नी मूवी होने वाली है। फिल्म में भी अर्जुन कपूर एक एक्टर का ही रोल करेंगे जो कि सीरियल्स और ऐड्स में छोटे-मोटे रोल करता है। जैसे कि CID में लाश का रोल, Dettol की ऐड में कीटाणु का रोल, टॉयलेट की ऐड में हार्पिक का रोल, नेल कटर की ऐड में नाखून का रोल इत्यादि। ये सब ऐड्स टीवी पर ही आएंगे क्योंकि आजकल कोई टीवी नहीं देखता। फिल्म में पूरी मेहनत करके अर्जुन कपूर बहुत पीछे जाते हैं और फाइनली सही समय देखकर ग़लत क़दम उठा लेते हैं।
फिल्म में गुरु रंधावा का एक गाना भी होने वाला है “तुस्सी जित्थे भी जाने हो, गाली ही खाने हो।” फिलहाल, अर्जुन कपूर की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अर्जुन कपूर अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करके इन रोल्स की तैयारी कर रहे हैं।
अपने पोस्ट्स पर आए कमेंट्स की स्क्रिप्ट बनाकर फिल्म बनाएंगे अर्जुन कपूर




