बड़ी खबर आ रही है राजधानी दिल्ली से जहाँ बढ़ते प्रदूषण के कारण हुई poor विजिबिलिटी के चलते एक बाप और बेटे के बीच गलती से ज़िन्दगी का पहला hug हो गयाl
दरअसल, मिडिल क्लास के बाप बेटे ने कभी आँख मिलाकर बात नहीं की थी, जन्मदिन और त्योहारों के दिन एक दूसरे को विश न करना पड़े इसलिए आँख चुराते थे मगर रविवार के दिन प्रदूषण के कारण visibility इतनी कम हो गयी कि बाप ने गलती से अपने ही बेटे को Hug कर लियाl
फाक्सी से बात करते हुए बाप और बेटे ने कहा “मोदी है तो मुमकिन है“l
फ़िलहाल, एक ही कमरे में ना बैठना पड़े इसलिए बाप- बेटे एक की जगह 2 air purifier ले रहें हैंl




