बड़ी ख़बर आ रही है अलीगढ़ से जहाँ एक युवक के रातभर reels देखने के चलते चोरी करने आए चोरों को ही इंतज़ार करते-करते नींद आ गई।
दरअसल, दिन भर ऑफिस में डे शिफ्ट करने के चलते युवक को रात में ही reels देखने का टाइम मिलता था, जो सिलसिला रात 3, 4, 5 या 6 बजे तक भी चल जाता था। ऐसे में चौकीदार की भी नींद लग गई, लेकिन युवक की इंस्टाग्राम की नाइट शिफ्ट ने चोरों को इतना इंतज़ार करवाया कि उन्हीं को नींद आ गई।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए चोर ने कहा, “मेरे बाप, दादा, परदादा सब चोर थे, लेकिन जब मेरी चोरी करने की बारी आई तो इंस्टाग्राम के चोदे आ गए।”
फ़िलहाल, सोसाइटी वाले चौकीदार को हटाकर युवक को ही चौकीदार बना रहे हैं।




