दोस्तों, SS राजामौली की नई फिल्म वाराणसी का ट्रेलर देखने के बाद आदिपुरुष के मेकर ओम राउत का बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म में आदिपुरुष वाली बात नहीं। वाराणसी के ऐनिमेशन और CGI के बारे में भी उन्होंने कहा कि सब नकली लग रहा है अगर एक बार भी SS राजामौली मेरे पास आते तो मैं उन्हें सिखाता कि हाइपर रियलिस्टिक ऐनिमेशन और CGI कैसे करते हैं, जैसा मैंने आदिपुरुष में किया था। लेकिन बाहुबली बनाने और RRR के लिए ऑस्कर जीतने के बाद उनमें अलग ही घमंड आ गया है वो किसी को कुछ समझते ही नहीं। इसलिए मैंने प्रभास को लेकर आदिपुरुष बनाई थी ताकि उन्हें वो करके दिखा सकूँ जो वो बाहुबली में नहीं कर पाए और अब मैं महेश बाबू के साथ भी फिल्म करूँगा उन्हें ये दिखाने के लिए वो वाराणसी में क्या नहीं कर पाए। हालांकि, महेश बाबू ने ओम राउत का फोन काटकर उन्हें ब्लॉक कर दिया है।
वाराणसी के ट्रेलर लॉन्च के बाद ओम राउत का आया बयान, कहा आदिपुरुष वाली बात नहीं




