बड़ी ख़बर आ रही है गुवाहाटी से जहाँ आज दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया ने ख़तरनाक वापसी करते हुए साउथ अफ़्रीका को पाँच सौ से कम रन में समेट दिया।
दरअसल, जहाँ एशेज़ टेस्ट दो दिन में ख़त्म हो गया वहीं दो बड़ी टीमें साउथ अफ़्रीका और इंडिया की एक इनिंग ही दो दिन में ख़त्म हुई, पहला टेस्ट हारने के बाद इंडिया ने दमदार वापसी की और साउथ अफ़्रीक को पाँच सौ रन के लिए तरसा दिया, बावुमा को पचास रन तक नहीं बनाने दिए और गेंदबाज़ मार्को जनसेन को शतक से सात रन कम में ही पवेलियन भेज दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए बुमराह ने कहा “बौना बौना ही रहेगा चाहे पर्वत की शिखर पर बैठा हो”।
फिलहाल, इंडिया ने ताबतोड़ नौ रन बनाकर साउथ अफ़्रीका से लीड लेने की तैयारी कर ली है।




