बड़ी खबर आ रही है गुरुग्राम से जहाँ युवक ने शादी के लिए छुट्टी माँगी तो मैनेजर ने छुट्टी देने की जगह उसकी ऑफिस में ही शादी करवा दी।
दरअसल, युवक और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों एक ही ऑफिस से थे। ऐसे में जब दोनों ने शादी में ऑफिस के सभी लोगों को इनवाइट किया और मैनेजर को इनवाइट करने के साथ छुट्टी माँगने गए, तो मैनेजर ने छुट्टी देने की जगह उनकी ऑफिस में ही शादी करने को बोल दिया। साथ ही उनके शादी वाले दिन को एथनिक डे भी बना दिया ताकि सब दिन में काम करें और रात में शादी अटेंड कर लें।
फौक्सी से बात करते हुए मैनेजर ने कहा, “जब दूल्हा-दुल्हन, मेहमान के साथ-साथ सजावट और केटरिंग वाले— मेरा मतलब HR और कैंटीन भी यहीं हैं तो फिर बाहर शादी करने का क्या मतलब।”
फ़िलहाल, कपल मैनेजर से हनीमून के लिए छुट्टी माँग रहा है और मैनेजर उन्हें अभी काम करो बाद में ऑनसाइट भेजने का वादा कर रहा है।




