दोस्तों, अक्षय कुमार ने अब एक्टिंग छोड़ डायरेक्टर बनने का फ़ैसला किया है। दरअसल, ऐज़ एन एक्टर फ़्लॉप पर फ़्लॉप देने के बाद, अक्षय कुमार ने जब देखा कि उनका खोजा हुआ एक्टर आतिश कपूर धुरंदर में रहमान डकैत के रोल में क्या कहर मचा रहा है और ऑडियंस उसकी कितनी तारीफ़ कर रही है, तो उन्होंने भी अब से फ़िल्मों में एक्ट करने की जगह उन्हें डायरेक्ट करने का फ़ैसला ले लिया। फिलहाल, अक्षय कुमार रहमान डकैत और एसपी चौधरी असलम के साथ एक कॉमेडी मूवी प्लान कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने लिया एक्टिंग छोड़ डायरेक्टर बनने का फ़ैसला




