दोस्तों, धुरंधर 2 अब कभी रिलीज़ नहीं होने वाली। दरअसल, जहाँ धुरंधर देश में काफ़ी लोगों को पसंद आ रही है, फिल्म आलरेडी 300 करोड़ पार कर चुकी है और इसके सारे शोज हाउसफुल जा रहें हैं, वहीं बहुत से लोग इसका यह कहकर विरोध भी कर रहे हैं कि यह समाज में नफ़रत फैला रही है। साथ ही, धुरंधर के कंटेंट के चलते इस फ़िल्म को पूरे मिडिल ईस्ट में भी बैन कर दिया गया है। हालाँकि, इन सब के बावजूद धुरंधर 2, 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब वो कभी नहीं हो पाएगी क्योंकि [2026 में तो दुनिया ख़त्म है meme]
नहीं होगी रिलीज़ धुरंधर 2




