दोस्तों, धुरंधर मूवी के बाद बॉलीवुड पूरी तरह से बदल गई है और अब वही पुरानी घिसी-पिटी कहानियों को छोड़कर नई, अच्छी, फ्रेश और ओरिजिनल कहानियों पर फोकस कर रही है। जिसका प्रूफ तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के ट्रेलर से मिलता है, जिसमें एक लड़का और लड़की फॉरेन कंट्री में मिलते हैं, पहले उनमें तकरार होती है, फिर प्यार होता है और फिर दोनों अपने प्यार को पाने के लिए लड़ते हैं।हमने तमाशा, बेफिक्रे, ये ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा, अंजाना अंजानी, जब हैरी मेट सेजल, हम तुम आदि कितनी ही फ़िल्में देखी हैं, लेकिन किसी में भी ऐसी फ्रेश स्टोरी बॉलीवुड तो छोड़ो हॉलीवुड में भी नहीं देखी।साथ ही सोशल मीडिया के “पसंदीदा औरत” वाले मीम का रेफ़रेंस देकर बॉलीवुड ने क्या क्रेज़ी कर दिया है। एक बिग शाउट-आउट करण जौहर को, जो हमेशा बॉलीवुड में नई कहानियों और नए एक्टर्स को चांस देते हैं, इस बार भी उन्होंने यही किया है और किसी स्ट्रगलिंग अनन्या पांडेय नाम की लड़की चंस दिया है।अब बस बॉलीवुड एक और नई और ओरिजिनल चीज़ करके फ़िल्म को थिएटर में रिलीज़ करने की जगह यूट्यूब पर रिलीज़ कर दे, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग बॉलीवुड के इस नए एरा का मज़ा ले सकें।
“तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” से शुरू हुआ बॉलीवुड का न्यू एरा




