दोस्तो, शाहरुख़ ख़ान और रणवीर सिंह के डॉन 3 छोड़ने के बाद अब छोटा डॉन यानी राजपाल यादव डॉन 3 करने वाले हैं। दरअसल, जब इन दोनों ने डॉन 3 छोड़ दी तो राजपाल यादव ने कहा, “मैं, मेरे को सब आता है, मैं एक्सपर्ट हूँ,” और डॉन 3 में आ गए।फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “डॉन 3 में छोटा डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि मंदिर का घंटा बजाने से भी ज़्यादा आसान होगा। डॉन को जंगली क्या, घरेलू बिल्लियों से भी डर लगेगा और डॉन का इंतज़ार 11 मुल्कों की नहीं, 1–2 यूनियन टेरिटरीज़ की पुलिस करेंगी“। हालांकि, डॉन्न 3 की ये अलग, हटके और फ्रेश स्क्रिप्ट सुनने के बाद ऑडियंस डॉन 3 के लिए किंग से ज़्यादा एक्साइटेड हो गई है और शाहरुख़ ख़ान, जिनसे एक मिनट भी किंग का प्रमोशन किए बिना [ रहा नहीं जाता तड़प ही ऐसी है, सीन], अब डॉन 3 छोड़ने के फ़ैसले को लेकर पछताते हुए कह रहे हैं, [मैं पागल हूँ, राजपाल यादव सीन]
शाहरुख़ और रणवीर के मना करने के बाद अब छोटा डॉन करेंगे डॉन 3




