बड़ी खबर आ रही है मेरठ से जहाँ एक युवक अपना प्रोटीन इंटेक पूरा करने के लिए अपने ही घर के दूध में छुपके से नींबू निचोड़ देता था।
दरअसल, युवक जिम जाता था मगर प्रोटीन नहीं ले पाता था,वह प्रोटीन को डिब्बे वाला प्रोटीन कह कर घर वाले उसे वो लेने नहीं देते थे इसी से परेशान हो कर युवक रोज़ रात में छुपकर दूध में नींबू निचोड़ देता जिसके बाद घर वालों को मजबूरन उसका पनीर बनाना पड़ता। हालाकि, रोज़ दूध के फटने से परेशान घर वालों ने पहले दूध वाले से शिकायत की मगर फिर सीसीटीवी से पता चला कि ये तो अंदरूनी मामला है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “सुबह सुबह उठने में मेरी फटती है फिर भी दूध लेने जाता हूं बदले में थोड़ा सा दूध फाड़ दिया तो इनका ऐसा किया फट गया“।
फ़िलहाल, पकड़े जाने के बाद युवक अब “महँगे प्रोटीन के लिए अपने ही घर में डाका डाल रहा है“।




