दोस्तों, ज़ाकिर ख़ान ने और 5 साल के लिए कॉमेडी से ब्रेक ले लिया है। दरअसल, 2020 के बाद ज़ाकिर ख़ान ने स्टैंडअप कॉमेडी से ब्रेक ले रखा था लेकिन फिर भी सिर्फ अपने फ़ैन्स के लिए वो शोज़ में अपने फ़ैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप के चैट्स पढ़ देते थे। हालांकि, उन्होंने अब इससे भी ब्रेक ले लिया है, क्योंकि उनकी फ़ैमिली चैट्स अब डेड हो चुकी हैं और नई जनरेशन वैसे भी व्हाट्सऐप जोक्स और शायरी पसंद नहीं करती। फ़ॉक्सी से बात करते हुए ज़ाकिर ख़ान ने आँखों में आँसू लिए एक शायरी के साथ अपने फ़ैन्स को कहा “मैं था एक भूखा कबूतर, तुम्हारी ताली और वाह-वाही थी मेरे लिए दाना, और समय रैना और अभिषेक उपमन्यु की कॉमेडी देख प्लीज़ गुज़ारिश है, मुझे भूल मत जाना।”
ज़ाकिर ख़ान ने और 5 साल के लिए कॉमेडी से ब्रेक लिया




