INX मार्कसिस केस में मुख्य आरोपी और भारत के पूर्व वित्त और गृहमंत्री पी चिदम्बरम कल रात तिहाड़ ले जाए गए। हालाँकि चिदम्बरम की रात तो सामान्य गुज़री लेकिन उनके सेल तथा आस-पास के सेल में रहने वाले क़ैदीयों ने अपने सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है।
हमने जेलर हुक्कम सिंह से बात करी, उन्होंने बताया “चिदम्बरम जेल में आते ही हर क़ैदी से मिले और उनके सेल में रुके, उन्होंने मुझे भी गले लगाया और मेरा हाल-चाल पूछा। हालाँकि जब वो अपने सेल में चले गए तो कुछ देर बाद आस-पास के सेल वाले और उनके सेल वाले मेरे पास आए और अपने सामान चोरी होने की शिकायत करने लगे। उनके सामान में जेल में मँगाया गया छोटा फ़ोन, कुछ पैसे, पेपर, पेन गाँजे की पूड़िया, बिड़ी तथा अन्य सामान था। जब मैं अपने कक्ष में पहुँचा तो मैंने देखा मेरी हाथ की घड़ी भी ग़ायब थी। हमने अभी चुप्पी साध ली है और चिद्दु से इस बारे में कुछ बात नहीं की है।”
सूत्रों की माने तो देर रात चिदम्बरम के सेल के बाहर गुरूमीत राम रहीम तेल की शीशी और चटायी हाथ में लिए पाए गए थे। हालाँकि उन्होंने चिदम्बरम के सेल में घुसने का निरंतर प्रयास किया लेकिन वार्डन ने उन्हें रोक लिया। गुरूमीत का कहना है की वो दोबारा अंदर जाने का प्रयास करेंगे।
ख़ैर क़ैदी अपना समान चोरी होने से नाराज़ है और इसलिए उन्होंने चिदम्बरम के साथ उठना-बैठना बंद करने का फ़ैसला किया है।