चाँद के लिए लाहौर से निकला पाकिस्तान का यान, तेल ख़त्म होने के कारण गिर पड़ा पेशावर में।

भारत की देखा-देखी में पाकिस्तान ने भी चाँद के लिए अपना यान भेजने की ठानी लेकिन साली मंदी ने यहाँ भी पाकिस्तान का जीना हराम कर दिया। दरसल पाकिस्तान का यान शेरियार चाँद के लिए रवाना होने के कुछ देर बाद ही पेशावर में जा गिरा।

हमने सुपारको के चीफ़ मोहम्मद अली से बात की जिन्होंने सारा क़िस्सा हमें विस्तार से बताया। उन्होंने कहा “हम भारत को मिलने वाली तारीफ़ों से चिड़ गए थे। इसलिए इमरान खान साब ने हमें फ़ौरन ही एक मून मिशन तैयार करने को कहा। हमने अपने यान शेरियार को रेकोर्ड पंद्रह दिन में तैयार किया। लेकिन जैसे ही लहोर स्पेस सेंटर से उसने उड़ान भरी वो तेल की कमी के कारण पेशावर में जा गिरा। हमारे पास जितना पैसा था वो हमने उसके बनने में लगा दिया था। लेकिन तेल के लिए ज़्यादा पैसे नहीं बचे थे इसलिए शायद ऐसा हुआ”।

पाकिस्तानी चाहे कुछ भी कहे लेकिन NASA चीफ़ का मानना है कि अगर पाकिस्तान का शेरियार उड़ भी जाता तो स्पेस कवर को छूते ही तहस-नहस हो जाता क्यूँकि उसमें पर्याप्त साधन नहीं लगे हुए थे।

शेरियार के गिरने के कारण पेशावर में रहने वाले कई लोग चोटिल हुए और कई लोगों के घर के टूटने की भी ख़बर आयी है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *