वीरों और योद्धाओं की धरती माने जाने वाले पंजाब में अब गायकी का दौर शुरू हो गया है बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पर अब गीतकारी का भूत सवार रहता है कुछ लोगों का कहना है की पंजाब में अब सिंगरों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है की वो सुनने वालों से भी ज़्यादा हो चुकी है।
आज कल पंजाब में ज़्यादातर युवक सिंगिंग को अपना पेशा बनाना पसंद कर रहे हैं लेकिन हद्द तो तब हो गयी जब एक बाप ने अपने पुत्र का गला इस लिए घोट दिया क्यूंकि उसे सिंगर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना था।
जी हाँ बात पंजाब के अमृतसर की है जहाँ बाप से सर पर अपने बेटे को सिंगर बनाने का भूत इस हद्द तक सवार था की बेटे को बंद कमरे में छुप छुप कर MBBS की तयारी करनी पड़ती थी उसका बाप उसको रोज़ सिंगिंग का रियाज़ करने के लिए कमरे में बंद करता और वो कमरे में पहुँचते ही किताबें खोल कर पढ़ने लगता।
एक दिन जब बाप टाइम से पहले घर आया तो उसने देखा कमरे से गीत की आवाज़ नहीं आ रही यह देख कर उसने कमरे का दरवाज़ा तोडा तो अपने बेटे को किताबें पढ़ते हुए पाया फिर क्या था बाप आग बाबूबला हो गया और बगल में पड़े स्टेथोस्कोप से ही अपने बेटे का गला घोट डाला मानो किसी ने रानू मंडल का तेरी मेरी कहानी गाना बजा दिया हो।
बाप को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताच जारी है अब देखना यह होगा की पंजाब में रहने वाले माता पिता अपने बच्चों पर सिंगर बनने का प्रेशर डालना कम करते हैं या नहीं।